इस्लामाबाद। पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के गठजोड़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) से पांच दलों ने अलग होने की घोषणा की है। इन पांच दलों ने जमीयत उलेमा ए इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान की अध्यक्षता में गठित किए गए विपक्षी दलों के गठबंधन से अलग होकर एक नया गठबंधन बनाने का निर्णय लिया है।
पीडीएम से अलग राह चुनने वाली इन पांच पार्टियों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज), पख्तूनख्वा मिली आवामी पार्टी, जमीयत-ए-उलेमा ए इस्लाम, नेशनल पार्टी और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी शामिल हैं। वहीं, पीडीएम ने दो अन्य दलों- पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और आवामी नेशनल पार्टी को गठबंधन की बैठक में शामिल ना होने और निर्णय का उल्लंघन करने के आरोप में जल्द ही कारण बताओ नोटिस जारी करेगी।