पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में भारत को कभी हरा नहीं सकी, लेकिन यूएई में पाकिस्तान ने पिछले 5 साल में सभी 11 मैच जीते

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वल्र्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह हाईवोल्टेज मैच 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम वल्र्ड कप में भारत को कभी हरा नहीं सकी है। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है।

हालांकि, इस बार वल्र्ड कप यूएई में हो रहा है। टीम इंडिया पिछले 15 साल में इस देश में एक भी टी-20 नहीं खेली है, जबकि पाकिस्तान यहां 36 मुकाबले खेल चुका है। इसमें से टीम ने 21 मैच जीते और 13 मुकाबलों में हार मिली। पिछले 5 साल में यूएई में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उसने 11 में से 11 मुकाबले जीतें हैं।

दुबई में पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने इस स्टेडियम में 25 मैच खेले हैं। इसमें से 14 मैचों में टीम ने जीत हासिल की, जबकि 10 मैचों में हार मिली। वहीं भारतीय टीम दुबई में एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेली है। हालांकि, इंडियन प्लेयर्स को आईपीएल के जरिए यहां की पिच का अनुभव है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की