पाकिस्तान में होगी एस्ट्रोजेनका की वैक्सीन के 1.7 करोड़ डोज की सप्लाई

कोरोना की दूसरी मार झेल रहे पाकिस्तान में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है। देश की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने चीन की सिनाफार्म, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन को इमरजेंसी अपू्रवल की मंजूरी दी है।

पाकिस्तान ने प्लानिंग एंड डेवलपमेंट मिनिस्टर असद उमर ने कहा कि 2021 के फस्र्ट हाफ से एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के 1.7 करोड़ डोज की सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज दी कि वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कोवैक्स प्लेटफार्म से उन्हें लेटर मिल गया है। देश को वैक्सीन के 60 लाख डोज मार्च में मिल जाएंगे। उन्होंने लिखा कि हमने वैक्सीन की उपलब्धता तय करने के लिए आठ महीने पहले कोवैक्स के साथ करार कर लिया था।

इस बीच, प्रधानमंत्री स्पेशल असिस्टेंट हेल्थ डॉ. फैसल सुल्तान ने बताया कि शुरुआत में सिनोफार्म वैक्सीन के पांच लाख और एस्ट्राजेनेका के 70 लाख डोज मिलेंगे। इन्हें लोगों को फ्री में लगाया जाएगा।

पाकिस्तान में अगले हफ्ते वैक्सीन ड्राइव शुरू सकती है। पहले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। कोवैक्स डब्ल्यूएचओ का बनाया अलायंस है। यह दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। पिछले अप्रैल में बनाए गए इस अलायंस में पाकिस्तान भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच जारी