पाक ने कबूला, संघर्ष विराम उल्लंघन में भारत की जवाबी कार्रवाई से पाक के दौ सैनिक ढेर हुए

जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान अक्सर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहता है। हालांकि, इस बार उसकी नापाक चाल उस पर ही भारी पड़ गई। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तानी के दो सैनिकों को ढेर कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने कबूल किया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके दो जवान मारे गए हैं। 

अक्सर देखा जाता है कि पाकिस्तान मारे गए अपने सैनिकों के बारे में आसानी से जानकारी नहीं देता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने मारे गए अपने जवानों के फोटो भी जारी कर  यह स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके दो सैनिकों को मार गिराया है। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में पाक सेना सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास करती रहती है। 

पाकिस्तानी सेना ने ट्वीट कर बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के खुईराता सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई में दो पाकिस्तानों सैनिकों की मौत हुई है। मरने वालों में लांस नायक तारिक और सिपाही जरूफ शामिल हैं। वहीं, अपने इस ट्वीट में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उनकी जवाबी कार्रवाई में दो भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं।