पंचायत चुनाव: मतदान दलों की रवानगी व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर ने लिया जायजा

जयपुर। पंचायत आम चुनाव -2020 के प्रथम चरण के अन्तर्गत 28 सितम्बर को  होने वाले निर्वाचन के लिए जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रविवार को आंधी पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए 129 मतदान दल रवाना होंगे। गुरूवार को दिल्ली रोड़ स्थित विश्वविद्यालय में जिला कलक्टर अंतर सिंह ने इसकी तैयारियों का निरीक्षण किया।

नेहरा ने  विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण व पहचान पत्र कार्य, लेखा व भुगतान प्रकोष्ठ, ईवीएम, चुनाव सामग्री व मतपत्र सामग्री वितरण एवं संग्रहण, ईवीएम डिस्प्ले, यातायात परिवहन व्यवस्था, रूट चार्ट, चैक पोस्ट, ड्राइवर टेन्ट, पुलिस दल, पेयजल व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ, वीडियो ग्राफी, चिकित्सकीय सहायता संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदश भी प्रदान करे।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय पुरूषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री राजेन्द्र सिंह कविया एवं संबंधित प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित थे।