निगम ट्रेड फीस के विरोध में पानीपेच व्यापार संघ ने दिया बंद को समर्थन

हैरिटेज सिटी थड़ी ठेला यूनियन भी आया बन्द के समर्थन में

जयपुर। पानीपेच व्यापार संघ की कार्यकारिणी की बैठक बनीपार्क स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम की ओर से लगाई जा रही ट्रेड लाइसेंस फीस वापस लेने के मुद्दे पर चर्चा की गई। पानीपेच व्यापार संघ के महासचिव मो. सहीद खान ने बताया कि जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जयपुर लघु उद्योग एवं व्यापार संघ संस्था के अध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता, हेरिटेज सिटी थड़ी ठेला यूनियन के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने उपस्थित होकर एक स्वर में 11 सितम्बर को प्रस्तावित जयपुर बन्द को समर्थन देने की घोषणा की।

बैठक में पानीपेच व्यापार संघ के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल मुख्य संरक्षक लखन लाल अग्रवाल, संरक्षक सुरेश बागड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, अमन वर्मा, महेश सैनी, इरफान खान, संतोष शर्मा, रशीद खान, रामरतन अग्रवाल, प्रदीप शर्मा टेंट वाले, नवीन कट्टा, अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मण सिंह, अतुल माहेश्वरी, रोहित सोनी, बनवारी अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।

महासचिव मो. सहीद खान ने बताया कि इस बैठक में 11 सितंबर को जयपुर बंद रखने के लिए एकजुट होकर सभी दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखने के लिए रणनीति बनाई गई। सभी व्यापारियों का कहना था कि कोरोना ने जहां व्यवसायों को बुरी तरह प्रभावित किया है। निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस फीस वसूलना एक तरह से व्यापारियों की कमर तोड़ने वाला है, जिसे व्यापारी वर्ग कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। 11 तारीख बंद के बाद आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें-विश्वकर्मा मंदिर में मंगल कामनार्थ किया हवन