पंत-गिल की टेस्ट रैंकिंग में सुधार, कोहली-रहाणे को हुआ नुकसान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में 89 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने वाले ऋषभ पंत 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है।

साथ ही वे इस लिस्ट में टॉप पर काबिज विकेटकीपर भी हैं। पंत के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक है। डिकॉक 15वें नंबर पर काबिज हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाने वाले ओपनर शुभमन गिल ने भी 21 पायदान की छलांग लगाई है। वे 68 से 47वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी पारी में 56 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी एक पायदान का फायदा हुआ है। वे इंग्लिश ऑलराउंडर को पीछे छोड़ते हुए 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टीम इंडिया के रेग्यूलर कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ। कोहली तीसरे और रहाणे 9वें नंबर पर पहुंच गए। कोहली को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और रहाणे को इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पीछे किया। रहाणे ने कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट में कप्तानी की थी।