अभिभावकों ने लगाई 11 हजार परिक्रमा

संध्या में वीरों की गाथाओं पर गोष्ठी के बाद दीपज्योत से ज्योतिमय किया

धरना स्थल पर पहुंचे मुख्य संचेतक महेश जोशी, अभिभावकों की पीड़ा जानी

जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ पिछले 17 दिनों से शहीद स्मारक, गवर्मेन्ट हॉस्टल पर धरना दिए हुए बैठे है इस बीच गत 8 दिनों से अभिभावकों का क्रमिक अनशन भी चल रहा है। बुधवार को विजय दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर संयुक्त अभिभावक संघ से सम्बंधित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओ, आमजन एवं अभिभावकों ने 11 हजार परिक्रमा लगाकर दिया देश भक्ति का परिचय। साथ ही संकल्प लिया की समाज की बेहतरी के लिए एकजुट होकर ‘शिक्षा में सुधार’ के लिए कार्य करेंगे।

प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रातः संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारियों द्वारा विजय दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर सर्व प्रथम पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया और 11 हजार परिक्रमा परिक्रमा लगाकर दिया देश भक्ति का परिचय। साथ ही संकल्प लिया की समाज की बेहतरी के लिए एकजुट होकर ‘शिक्षा में सुधार’ के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा मशाले प्रवज्जलित कर परिक्रमा लगाई।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के मुख्य संचेतक और हवामहल से विधायक महेश जोशी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अभिभावकों और पदाधिकारियों से मुलाकात की और अभिभावकों की पीड़ा को समझने के प्रयास किया।

धरना स्थल पर हुई वार्ता के दौरान महेश जोशी ने कहा कि अभिभावकों की पीड़ा जायज है, वह स्वयं इस विषय पर पहल करते हुए शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्ता कर अभिभावकों के मसले को हल करने का निवेदन करेगे। गुरुवार को संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारी पुनः महेश जोशी से मुलाकात करेंगे और विस्तार से अभिभावकों का पक्ष रखकर हस्तक्षेप कर अभिभावकों की माँगो को राज्य सरकार तक पहचाने का अनुरोध करेगे।

अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को क्रमिक अनशन के आठवें दिन महामंत्री संजय गोयल, प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, अभिभावक दीपक बिंजल और दिनेश चौधरी ने अनशन किया और सायं 6 बजे उपस्थित सभी अभिभावकों ने पुनः पुष्पाजंलि एवं दीपज्योति प्रवज्जलित करते हुए देशभक्ति जयकारों के साथ शहीदों को याद किया और अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। इस दौरान मनोज जसवानी, युवराज हसीजा, सर्वेश मिश्रा, चन्द्रमोहन गुप्ता, दौलत शर्मा, अमृता सक्सेना, संजय शर्मा, यश जेसवानी सहित 200 से अधिक अभिभावक शामिल हुए और परिक्रमा लगाई।

काड़के की सर्दी में भी चोबिसों घंटे जुटे है अभिभावक

जयपुर में पारा लगातार गिरता जा रहा है ऐसे में अभिभावकों का धरना एवं अनशन पिछले 17 दिनों से लगातार जारी है। अभिभावकों का जोश बरकरार है और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारी स्वयं जिम्मेदारी लेकर पूरी दृढ़ता के साथ संघर्ष कर रहे है। इसके बावजूद राज्य सरकार और प्रशासन ने इन 17 दिनों में अभी तक इन अभिभावकों कोई सुंध तक नही ली है।