अभिभावक बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें : प्रीति

बीकानेर। गजनेर. बालिका को शिक्षित करना परिवार जनों का मूल कर्तव्य है। उसे शिक्षित करके आगे बढ़ाओ। इससे परिवार के साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन होगा। यह बात शनिवार अक्कासर में आयोजित कार्यक्रम में एसपी प्रीति चंद्रा ने कही। जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने एसपी चन्द्रा का शॉल व फूलमालाओं से स्वागत किया।

श्री श्री 1008 सज्जन महाराज रेण पीठाधीश्वर नागौर और अक्कासर पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा ने चंद्रा को गुरु हरिनारायण शास्त्री का तेलीय चित्र भेंट किया।

कार्यक्रम में अक्कासर के सुंदर राठी, भोलासर के पवन जोशी, कोलासर सरपंच राधेश्याम उपाध्याय, बरसिंगसर सरपंच रुघाराम गोदारा, ग्राम सेवा सहकारी समिति गजनेर के अध्यक्ष रामलाल कुम्हार, अमोलखराम कुम्हार, शुभलाई के पूर्व सरपंच प्रभुराम, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, जिपस ओमप्रकाश गोदारा, द्रोपदी जाट, भोलासर के पूर्व सरपंच मांगीलाल नायक, आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा, डॉ. अशोक भांभू, कोलायत एसडीएम प्रदीप चाहर, सीओ महावीर प्रसाद शर्मा, गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-भाणेका गांव में स्कूल के कमरों का लोकार्पण