हेमल की 53 रनों की अर्धशतकीय पारी से परतापुर बना विजेता, नूतन स्कूल को पांच विकेट से हराया

बांसवाड़ा। 65 जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। नगर स्कूल की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। एमएसबी खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में हेमल के 53 रन और दीप चौहान के 3 विकेट की बदौलत राउमावि परतापुर ने राउमावि नूतन स्कूल को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर परतापुर की टीम ने पहले नूतन स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

नूतन स्कूल की ओर से फैजल ने 4 चौकों की मदद से 35 रन और अभिराज ने 2 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। लेकिन आखिर ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना सकी। निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 99 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें परतापुर की ओर से दीप चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं फाइनल मैच जीतने के लिए 100 रनों का पीछा करने उतरी परतापुर के बल्लेबाजों ने टीक कर बल्लेबाजी की।

4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। हेमल ने 5 चौके की मदद से 33 गेंदों मेंं 53 रन, वर्तिक ने 2 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम को जीत तक ले गए। हेमल को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले परतापुर के वर्तिक को मैन ऑफ दी सरीज, नूतन स्कूल के अभिराज को बेस्ट बेट्समैन और न्यू लुक के नकुलराम को बेस्ट बोलर का पुरस्कार दिया गया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर के तत्वावधान में 65वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता छात्र वर्ग का नगर स्कूल में समारोह पूर्वक समापन हुआ। जिसमें विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट रहे और अतिथि संभवनाथ एंटरप्राइजेज के प्रवीण घोड़ा, पार्षद धर्मेंद्र तेली, पूनम बाथम, जायदा खातून उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संयोजक प्रधानाचार्य पूर्वा पंड्या ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही प्रहलाद उपाध्याय, मणिलाल पटेल,असलम मोहम्मद, मनोज व्यास, नरेन्द्र त्रिवेदी, जयदीप व्यास, हुमेरा खान, ममता जैन, संजय दोसी, मेहबूब खान, उर्मिला जैन,हेमलता भोई शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-झींकली में 34 लोगों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति, 22 नए जॉबकार्ड और 51 पट्टे जारी किए