पर्यूषण पर्व आव्या रे तमेे पुण्य करों पुण्यवन्त

डूंगरपुर। पर्युषण पर्व आव्या रे तमेे पुण्य करों पुण्यवन्त… के उदघोषों के साथ श्री जैन श्वेतांबर संघ के आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व शुक्रवार से प्रारंभ हो गए हैं। सुबह से ही जिनालयों में प्रभु दर्शन के साथ-साथ सेवा पूजा व अन्य धार्मिक आयोजन दिन भर चलते रहे। इसके चलते पूरा वातावरण धर्ममयी हो गया। जिले भर में पर्युषण महापर्व के तहत धर्म प्रेमियों ने धर्म आराधना की।

पर्युषण महापर्व के तहत शुक्रवार सुबह से ही जिनालयों में धर्म प्रेमियों का आना जाना प्रारंभ हो गया था। इस अवसर पर घाटी स्थित गंभीरा पाश्र्वनाथ मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर, फौज का बड़ला स्थित शांतिनाथ मंदिर, माणक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर, बस स्टैंड स्थित नेमिनाथ मंदिर, न्यू कॉलोनी स्थित संभवनाथ मंदिर में भगवान का दुग्धाभिषेक, केसर पूजा आदि का श्रद्घालुओं ने लाभ लिया। घाटी मंदिर में स्नात्र पूजा का आयोजन किया गया।

पर्युषण पर्व का पहला दिन आत्म तप के रूप में मनाया गया। धर्मप्रेमियों ने उपवास रखे तथा अपना कारोबार भी बंद रखा। शाम को उपाश्रय में प्रतिक्रमण किया गया। इसके पश्चात देव दर्शन कर भक्ति का आयोजन किया गया। पर्युषण पर्व की धूम जिले के पुनाली, बनकोड़ा, पूंजपुर, बडौदा, आसपुर, भबराना, माल बोड़ीगामा में भी जारी है।

पूंजपुर। कस्बे सहित क्षेत्रभर के गांवों में शुक्रवार से जैन श्वेतांबर समाज के पयुषर्ण महापर्व प्रारंभ हुए। गंाव के संभवनाथ जिनालय में भक्तों द्वारा चैत्य वंदन, गुरू वंदन, स्नात्र पूजा, सुबह शाम प्रतिक्रमण किया गया वहीं भगवान संभवनाथ प्रतिमा की आकर्षक अंागी की गई। पर्व के तहत जिनालय को विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया। इसी तरह क्षेत्र के काब्जा, माल, बोड़ीगामा बडा व छोटा के जिनालयों में भी आयोजन हुए।

आसपुर. जैन समाज के आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व का पहला दिन जिनालय की सजावट संग भक्तिमय माहौल के साथ शुरू हुआ। जिनालय को पहले दिन ही भव्यता के साथ सजाया। श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर अमीझरा पार्श्व दादा की पक्षाल पूजा का लाभ सुरावत वस्तुपाल परिवार ने लिया। केशर पूजा का लाभ भमावत सुशील जैन रामा परिवार ने लिया। स्नात्र पूजा का लाभ कोठारी तेजपाल व कांतिलाल तारावत परिवार आरती का भमावत भमावत भगवतीलाल परिवार ने लाभ लिया।

यह भी पढ़ें- धरियावद में शिक्षा विभाग की बैठक में ब्लॉक की रैंकिंग सुधारने पर चर्चा की