पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 38 लाख रूपए किए डोनेट

ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोरोना से जंग के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपए) डोनेट किए हैं।

उन्होंने यह पैसे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के लिए दिए हैं। कमिंस ने कहा कि आइसोलेशन में मौजूद लोगों के लिए आईपीएल इंजॉय करने का जरिया है। इससे हम उन्हें खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं।

डोनेशन का ऐलान करते हुए कमिंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। लिखा- भारत एक ऐसा देश है, जिससे मैं बेहद प्यार करता हूं। यहां के लोग काफी अच्छे और दयालु हैं। फिलहाल, इन लोगों को कोरोना की वजह से काफी कुछ सहना पड़ रहा है, इससे मुझे कष्ट होता है। हम खिलाडिय़ों के बीच भी मौजूदा हालात को लेकर काफी बातचीत होती है।

कमिंस ने कहा- कुछ लोग कह रहे हैं कि इस महामारी के बीच में आईपीएल कराने का क्या मतलब है। पर कुछ लोग टूर्नामेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। इन पॉजिटिव माइंडसेट वाले लोगों के मुताबिक- भारत सरकार चाहती है कि लॉकडाउन में आईपीएल से लोगों को कुछ घंटे की खुशी मिल सके। इससे आइसोलेशन में मौजूद लोगों अकेलापन दूर हो सकेगा।

यह भी पढ़ें-फिल्म रश्मी रॉकेट में अलग लुक में नजर आएंगी तापसी पन्नू