70 परिवारों को आबादी भूमि में पट्टे जारी

बाड़मेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को सिणधरी पंचायत समिति की दाखां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत दाखां की आबादी भूमि में वर्षो से निवासरत 70 परिवारों को पट्टों का वितरण किया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि उपरोक्त के अलावा शिविर में 14 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा, 303 नाम शुद्धिकरण एवं 158 नामान्तरकरण दर्ज किये गये साथ ही कृषि विभाग की ओर से 140 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व की जानकारी दी गई।

उन्होने बताया कि शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने – अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें- स्थानीय निकाय आय के स्त्रोत बनाएं ताकि सफाई कर्मियों का वेतन ना रूके- अंजना पंवार