रक्तदान जागरूकता के लिए पैदल यात्री का स्वागत

बारां। केरल के कन्याकुमारी से कश्मीर तक रक्तदान के महत्व पर लोगों को जागरूक करने के लिए कन्याकुमारी के सामाजिक कार्यकर्ता मेल्विन थामस देर सायं बारां कोटा सीमा पर पहुंचने पर समर्पण ब्लड डोनर परिवार और रक्तकोष फाउंडेशन के पदाधिकारी ने स्वागत सम्मान कर परिचर्चा की।

रक्तकोष फाउंडेशन के प्रवक्ता अनिल मर्मिट ने बताया है कि कोर्डिनेटर राकेश मीणा उदपुरिया के नेतृत्व में प्रेमशंकर नागर, महेंद्र सिंह चंदावत, चिंटू नागर, अंकित नागर,नरेश गोचर ने सम्मान किया। कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा 120 दिन में पूर्ण होगी।

थामस 75 दिन में बारां कोटा धरा पर पहुंचे हैं। थामस गांव गांव शहर शहर घूम कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता कर रहे हैं। थामस जहां भी रूकते हैं वहां भोजन और आवास की व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता करते हैं।

यह भी पढ़ें-विभिन्न गावों में मंडल गठन कार्यक्रम आयोजित