केन्द्रीय तिब्बती प्रशासन के नए अध्यक्ष के रूप में पेंपा सेरिंग ने शपथ ली

तिब्बत की निर्वासित संसद के पूर्व अध्यक्ष पेंपा त्सेरिंग को गुरुवार को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के नए अध्यक्ष (सिक्योंग) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के मुख्य न्यायधीश सोनम नोरबू डगपो ने उन्हें सीटीआई कार्यालय में शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम में केवल पांच ही लोग मौजूद रहे। इनमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रधानमंत्री त्सेरिंग, पूर्व प्रधानमंत्री डा. लोबसंग सांग्ये, मुख्य न्यायाधीश के अलावा दो अन्य लोग मौजूद थे। तिब्बत टीवी पर इस समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।

इसमें वर्चुअली तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भी भाग लिया। इस बार के केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के चुनाव में पेंपा त्सेरिंग ने सीटीआई के अध्यक्ष के रूप में जीत हासिल की है। कोविड-19 महामारी के कारण शपथ ग्रहण समारोह को बिल्कुल सादा रखा गया था।

प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने चुनाव में 34 हजार 324 मत हासिल किए थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी केसलंग दोरजे को 28 हजार 907 मत प्राप्त हुए। नए अध्यक्ष पेंपा सेरिंग के साथ 45 सांसदों का भी चुनाव किया गया है।

यह भी पढ़ें-बाइडेन ने जांच एजेंसियों को चीन की वुहान लैब से वायरस निकलने की आशंका को लेकर जांच करने का कहा