लम्बित भर्तियां प्राथमिकता से पूरी हो : जलदाय मंत्री महेश जोशी

जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने विभाग में कनिष्ठ अभियंता तथा अन्य प्रक्रियाधीन भर्तियों के संबंध में बुधवार को शासन सचिवालय में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा से कहा कि वे बोर्ड के स्तर पर लंबित भर्तियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें।

डॉ.जोशी ने कहा कि पानी आमजन से जुड़ा सबसे महत्त्वपूर्ण मुद्दा है। विभाग में निचले स्तर पर भर्तियों से ही योजनाओं और कार्यक्रमों को गति मिलेगी और हर घर तक पीने का साफ पानी पहुंचाने के राज्य सरकार के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष को कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए यथाशीघ्र विज्ञप्ति जारी करने के लिए कहा।

साथ ही अन्य पदों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों के संबंध में भी विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर आपसी समन्वय से शीघ्र प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। उन्होंने विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक तथा अन्य अर्हताओं तथा रिक्त पदों के बारे में विभागाधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए अतिशीघ्र फ्रेम वर्क तैयार करने के निर्देश दिये।

बोर्ड अध्यक्ष शर्मा ने आश्वस्त किया कि बोर्ड द्वारा यथाशीघ्र विभाग के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, संयुक्त शासन सचिव पुष्पा सत्यानी तथा प्रताप सिंह तथा मुख्य अभियंता (प्रशासन) राकेश लुहाडिय़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जलदाय मंत्री ने कोटा में अधिकारी को जबरन जल पिलाने की घटना की कड़ी भर्त्सना की

जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कोटा में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी से दुर्व्यवहार कर उनको जबरन जल पिलाने की कोशिश करने की घटना की कड़ी भर्त्सना की है।

डॉ महेश जोशी ने बुधवार को शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना राजकार्य में बाधा का प्रयास है, किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसा आचरण शोभा नहीं देता।

उन्होंने कहा किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने या विरोध दर्ज कराने का सबको अधिकार है, मगर राज्य सरकार द्वारा इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से पूरे मामले की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सतगुरु श्री रामबक्ष साहेब का 60 वाॅ निर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया