पेंशनर्स को आरजीएचएस में मिलेगा पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ

चूरू। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना से सारे पेंशनरों को जोडऩे के लिए मंगलवार को पेंशनर भवन में कार्यशाला का आयोजन कर पेंशनरों को योजना की जानकारी दी गई। योजना के सम्बन्ध मऌ विस्तृत जानकारी देते हुए कोषाधिकारी रामधन एवं राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग के उपनिदेशक महीपाल मोठसरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक सभी पेश्ंानरों को इस योजना में पंजीयन करवाना आवश्यक है।

तभी उन्हें कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ राज्य सरकार द्वारा योजना में पंजीबद्ध अस्पतालों में मिल सकेगा। पंजीयन में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर शिविर में विस्तार से जानकारी दी गई है तथा वंचित पऌशनर्स के पंजीयन पर बल दिया गया।

बीमा विभाग के बसन्त कुमार, मनोज कुमार नारनोलिया एवं निर्मल शर्मा के द्वारा समस्याओं का समाधान किया गया। योजना मऌ राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मऌ विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी काखमकों के शत-प्रतिशत पंजीयन पर बल दिया गया।

यह भी पढ़ें-पटवारी परीक्षा के लिये ड्रेस कोड निर्धारित