राजस्थान में कांग्रेस के सामने भाजपा नही बल्कि ई डी और इनकम टैक्स लड़ रही है चुनाव
जयपुर। सांसद एवं एआईसीसी प्रवक्ता रंजीत रंजन ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान में चुनाव चल रहे हैं जिसमें भाजपा की हठधर्मिता जनता के सामने उजागर हो रही है क्योंकि भाजपा नेता बिना काम किये, बिना वादा निभाये वोट मांगने चले आते हैं, भाजपा नेता किस अधिकार से जनता के बीच में वोट मांगने जा रहे हैं जबकि उन्होंने देश-प्रदेश की जनता के प्रति उन्होंने अपना कोई वादा नहीं निभाया है और वादाखिलाफी करके राजस्थान की जनता को ठगा है।
श्रीमती रंजीत रंजन के कहा कि आज कांग्रेस पार्टी जनता के बीच में आत्मविश्वास के साथ में अपने पॉंच साल के दौरान जो काम किये हैं उन कामों को लेकर वोट मांगने हेतु जा रही है क्योंकि जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति जो विश्वास एवं भरोसा है उस आधार पर अपने कामों की गारंटी कार्ड को लेकर जनता के बीच में कांग्रेस जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि पॉंच साल में कांग्रेस सरकार ने जो जनता के हित में काम किये हैं, मेहनत की है उसका प्रतिफल अवश्य राजस्थान की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर देगी और राजस्थान में वर्तमान हालातों को देखते हुये यह स्पष्ट है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस तथ्यात्मक रूप से जो काम किया है उसके डेटा कोजनता के समक्ष रख अपने लोककल्याणकारी कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पूर्व में भाजपा का शासन था और आज केन्द्र में भी भाजपानीत सरकार है, जनता उनसे बार-बार पूछ रही है कि प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार से क्या मिला और भाजपा के कामों का क्या रिपोर्ट कार्ड है? जबकि मंहगाई, नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, कालाधन, निजीकरण, मणिपुर के हालात भाजपा के कामों का वास्तविक रिपोर्ट कार्ड है।
उन्होंने कहा कि अब हालात यह हो गये हैं कि देश में कोई भाजपा से उनका रिपोर्ट कार्ड पूछता है तो वहॉं ईडी, आईटी, सीबीआई पहुॅंच जाती है। सही मायनों में ईडी का तात्पर्य भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट है जो सवालों के जवाब में छापे की कार्यवाही करके दमनात्मक कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता के लिये बेहतर और लाभकारी अनेक योजनायें दी हैं जिसके अन्दर सभी वर्गों को उत्थान के अवसर प्राप्त हुये हैं जिसमें विशेषकर महिला, युवा, किसान, विद्यार्थी, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की योजनायें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस में यही मूलभूत अंतर है कि भाजपा के नेता वादा करते हैं और कांग्रेस के नेता निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शहर, गॉंव हर स्तर पर काम किया है, यही कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निर्णयानुसार 76 लाख परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है और राजस्थान की रोडवेज महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत की किराये में छूट है तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत् नि:शुल्क घरेलू सामान के साथ ही इन्दिरा गॉंधी स्मार्ट फोन योजना के तहत् 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन एवं डाटा सिम का वितरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा महिला शिक्षा को बढ़ावा देते हुये प्रदेश में 132 कन्या महाविद्यालय खोले हैं तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अल्पसंख्यक परिवारों की कन्याओं के विवाह पर योग्यतानुसा प्रोत्साहन राशि दी जाती है, साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् जरूरतमंद युवतियों को विवाह में 51 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकार देने वाला राजस्थान पहला राज्य है, मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार, नि:शुल्क जॉंच व दवा सुविधा दी जा रही है जो अपने आप में पूरे देश के लिये एक अनुकरणीय कदम है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 1.65 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां दी तथा 1.36 भर्तिया प्रक्रियाधीन है। उन्होंने भाजपा के उस जुमले के बारे में जनता के प्रति जवाबदेही की उम्मीद की जिसमें केन्द्रीय भाजपानीत मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो 9 साल के हिसाब से देश और प्रदेश के युवाओं के लिये खोखला वादा और झूठी गारंटी ही साबित हुई जिसके प्रति भाजपा सभाओं में मुॅंह छिपाती घूम रही है।