अभियान में अधिकतम लाभ उठाने के लिए लोग करें भागीदारी : चतुर्वेदी

जिला कलेक्टर ने किया सिमारला जागीर शिविर का निरीक्षण

सीकर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की सिमारला जागीर पंचायत मऌ आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण कर निष्पादित कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या मऌ शिविरों मऌ भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शिविर मऌ सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर सम्पादित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर कहा कि शिविरों मऌ विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्रा लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार – प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें।

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ एवं उनकी समस्त उपखंड प्रशासन की टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की एवं आमजन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। प्रशासन गांव के संग अभियान में ग्राम पंचायत सिमारला जागीर में पंचायती राज विभाग द्वारा 101 आवासीय पट्टे, 02 परिवारों को प्रधानमंत्राी आवास योजना का लाभान्वित किया गया।

सामाजिक सुरक्षा योजना में 05 विधवा महिला के परिवारों के 11 बच्चों को पालनहार योजना, 02 विशेष योग्यजन परिवारों को आस्था कार्ड, एक यूडीआईडी कार्ड, एक मुख्यमंत्राी कन्यादान योजना के तहत 41 हजार की राशि स्वीकृत की गई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला, शिविर प्रभारी दिलीप सिंह राठौड़, विकास अधिकारी हरी सिंह, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, नायब तहसीलदार नेहा वर्मा, सरपंच घासी राम हरितवाल, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-रामपुरा में पेयजल सुविधाओं पर 2.53 करोड़ खर्च होंगे, नई लाइन बिछेगी