मध्यप्रदेश और राजस्थान में सबसे महंगा बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश और राजस्थान में बिक रहा है। राज्यों में तेल की एवरेज (औसत) प्राइस की बात करें तो इनमें एमपी सबसे आगे है। यहां 26 फरवरी को पेट्रोल का एवरेज प्राइस 98.96 रुपए था जो देश में सबसे अधिक है। कुछ पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल की औसत कीमत 90 रुपए से भी कम हैं।

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 89.13 रुपए प्रति लीटर की औसत से बेचा गया था। छत्तीसगढ़ में कीमत 89.39 रुपए, गुजरात में 88.88 रुपए और अंडमान में 76.54 रुपए थी।

मध्यप्रदेश में में कई जगह पेट्रोल 100 रु. के पार

मध्यप्रदेश में कई शहरों में पेट्रोल 100 रु. प्रति लीटर के पार निकल गया है। अनूपपुर में पेट्रोल 101.59 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, रीवा में 101.25 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी भोपाल में यह 99.21 रुपए है।

वैट वसूलने के मामले में भी मध्यप्रदेश आगे

मध्यप्रदेश में 33 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है। यह मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा है। 2019-20 में राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट के जरिए 10,720 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं 2020-21 में दिसंबर तक 8,038 करोड़ की कमाई हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल फिर हुए महंगे, पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा