पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती

petrol
petrol

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में 15 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर रहने के बाद आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी करने का ऐलान किया। आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 16 पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 14 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले 30 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 22 और 23 पैसे की कटौती करने का ऐलान किया था।

कीमत में की गई इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है वहीं में डीजल की कीमत प्रति लीटर 80.73 रुपये हो गई है। जबकि बुधवार तक इनकी कीमत प्रति लीटर क्रमशः 90.56 रुपये और 80.87 रुपये थी।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज के कारोबार के दौरान कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर मामूली तेजी आई है। आज कच्चा तेल तेजी दिखाते हुए 66 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर आज की तरह ही कच्चे तेल की कीमत में आगे भी तेजी का रुख बना तो भारतीय बाजार में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी का रुख बन सकता है।