पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर

petrol
petrol

नई दिल्ली। लगातार 23वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में सरकारी तेल कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। हालांकि, इस वक्त देश के प्रत्येक शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य प्रमुख शहरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 97.57 रुपये, 91.35 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इन प्रमुख शहरों में डीजल भी क्रमश: 88.60 रुपये, 84.35 रुपये और 86.45 रुपये के भाव मिल रहा है।

वैसे तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत घरेलू बाजार में तय करती है। लेकिन, ऐसा देखा गया है कि चुनाव का ऐलान होते ही तेल कीमतें स्थिर हो जाती है। गौरतलब है कि इस समय पश्चिम बंगाल, केरल और असम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।