पीजी रेजीडेंट चिकित्सकों ने की हड़ताल, आपातकालीन यूनिट का काम भी बंद किया, सीनियर चिकित्सकों ने संभाला मोर्चा

अजमेर। रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले जेएलएन मेडिकल कॉलेज के पीजी रेजिडेंट ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार रात आठ बजे बाद पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार कर दिया। रेजीडेंट के हड़ताल पर चले जाने से कुछ समय के लिए व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं लेकिन सीनियर चिकित्सकों, सीनियर रेजीडेंट, इंटर्न व संविदा पर आए चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला। रेजीडेंट चिकित्सकों ने दो दिन पहले ही हड़ताल की चेतावनी दे दी थी। छह दिनों से चल रहा बहिष्कार सोमवार रात पूर्ण रूप पर आ गया।

अभी तक रेजीडेंट आपातकालीन यूनिट में कार्य कर रहे थे। अचानक रेजीडेंट के बाहर निकल जाने से वार्ड खाली हो गए। रेजीडेंट ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी करके आक्रोश जाहिर किया। हड़ताल की आशंका के चलते जेएलएन अस्पताल प्रशासन ने पहले से तैयारी कर रखी थी इस कारण मरीजों व आमजन को परेशानी नहीं हुई। वार्डों से बाहर आ जाने के बाद कुछ समय के लिए नर्सिंग ने वार्ड की जिम्मेदारी संभाली। मेडिकल कॉलेज रेजीडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सहित देश भर के रेजीडेंट चिकित्सक बीते सप्ताह भर से ओपीडी व आईपीडी के कार्य का बहिष्कार पर हैं।

नीट पीजी की काउंसलिंग जल्द करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। दो सालों से नया बैच नहीं आने के कारण पूरी जिम्मेदारी रेजीडेंट पर आ गई है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार को आठ सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया, लेकिन इस मामले को लेकर कतई गंभीरता नहीं दिखाई गई। इसी कारण राजस्थान रेजीडेंट एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि प्रदेश भर में बहिष्कार करेंगे।

यह भी पढ़ें- नाहरसिंघानी में 1.50 करोड़ से बनेगा विद्युत सब स्टेशन