फिजियो थेरेपी उपचार शिविर का हुआ आयोजन

लायंस क्लब जोधपुर मातृ शक्ति के अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि कैम्प में डॉ एल सी सिंघवी ने 264 नेत्र रोगियों की जांच कर 28 रोगियों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया। दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर परवेज गौतम ने 64 मरीजों की जांच कर उपचार किया।

इसी प्रकार फिजियो थेरेपी के विशेषज्ञ डॉक्टर रुबीना पठान ने 56 मरीजों की जांच कर उनको उचित सलाह प्रदान की।इस कैंप में 157 मरीजों के नेत्रों की जांच कर चश्मे वितरित किए गए।लायन युधिष्टर टाक व लायन प्रमोद सांखला ने 38 मरीजों की डायबिटी जांच की।

कैंप में शहर विधायक मनीषा पंवार व जोधपुर महापौर कुंती जी देवड़ा परिहार पधार कर कैंप का अवलोकन किया मरीजों से बात की व सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने लायंस क्लब जोधपुर की अध्यक्ष लायन कुसुम लता परिहार के स्वर्गीय पिताजी भंवर लालजी सांखला जिनका 3 दिन पूर्व ही स्वर्गवास हुआ श्रद्धांजलि अर्पित की ।

लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति की ओर से सभी डॉक्टरों व लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट के सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कैम्प में लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट के सचिव लायन घनश्याम वैष्णव कैंप संयोजक लायन राजेश अग्रवाल लायन युधिष्ठिर टाक लायन प्रमोद सांखला लायन जगदीश सोनी लायन पुखराज अग्रवाल लायन ब्रह्म सिंह गहलोत लायन ओपी खंडेलवाल व लायन आर के ओझा ने अपनी सेवाएं दी।

कांग्रेस महासचिव महिला प्रकोष्ठ दिव्या गहलोत का योगदान सराहनीय रहा कैंप में लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति के ओम सिंह राजपुरोहित, पूजा दवे, देवेंद्र सांखला, पूजा सांखला ,माया गहलोत, हेमलता गहलोत, जीशान अली, रेखा परिहार, नरेंद्र दवे, मधु देवड़ा, नरेंद्र राज बोहरा, रंजना गहलोत इत्यादि ने सहयोग किया

यह भी पढ़ें-जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 9 मरीज मिले, एयरपोर्ट पहुंची युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली