पियाजियो ने लॉन्च किया आपे इलेक्ट्रिक

ऐडवांस्ड लिथियम आयन स्मार्ट-बैटरीज द्वारा पावर्ड ई-ऑटोज की एक रेंज भारत में लास्टि माइल मोबिलिटी में क्रांति लाने के‍ लिये तैयार है 
•    नया आपे इलेक्ट्रिक विभिन्न् उत्पाद श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों की पियाजियो की रेंज है 
•    स्वैतपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ भारत में पहले ई-ऑटो व्हीेकल्स आपे ई-सिटी और फिक्ड् बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आपे ई-सिटी एफएक्स भी प्रदर्शित किया 

दिल्ली
पियाजियो व्ही्कल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक रेंज आपे इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया और इसके साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में कदम रखा है। आपे इलेक्ट्रिक के पास विभिन्न श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक सम्पूर्ण श्रृंखला होगी और आपे ई-सिटी आपे इलेक्ट्रिक रेंज के अंतर्गत लॉन्च किया गया पहला उत्पाद है। गौरतलब है कि पीवीपीएल इटली के पियोजियो ग्रुप की शत-प्रतिशत अनुषंगी है, यह दुपहिया सेक्टर में यूरोपीय अग्रणी और भारत में छोटे कॉमर्शियल वाहनों की प्रमुख निर्माता भी है। 

नये आपे ई-सिटी द्वारा शून्य उत्सार्जन के साथ लगभग बिना शोर एवं वाइब्रेशन के एक क्रांतिकारी ड्राइविंग अनुभव की पेशकश की जाती है, जो शहरी भारत के लिये इसे एक नेक्स्ट जेनरेशन लास्ट माइल मोबिलिटी सॉल्युिशन बना रहा है। इसे श्रेणी में कई अग्रणी खूबियों के साथ पेश किया गया है। यह ऐडवांस्डट लि-आयन बैटरीज, ऑटोमैटिक गियर बॉक्स, उत्कृष्टक पावर एवं टॉर्क, गियर व क्लच के बिना, सुरक्षा के लिये दरवाजों, फुल डिजिटल क्लस्टर से सुसज्जित है। आपे ई-सिटी पहला 3-व्हीवलर है, जिसमें स्माबर्ट स्वै पेबल बैटरीज लगी है। स्वैंपेबल बैटरी कॉन्सेप्टस की पेशकश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बैटरी टेक्नोलॉजी में अग्रणी सन मोबिलिटी के सहयोग से की गई है। सन मोबिलिटी एक क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क उपलब्ध करायेगी, जो‍ पियाजियो के ग्राहकों को महज कुछ मिनटों में सिर्फ स्वैिप एवं गो करने में सक्षम बनायेगा। ग्राहक बैटरी चार्ज, रिचार्ज को चेक करने और स्वैेप स्टेशन का पता लगाने के लिये एक एप्प-इनैबल्ड इको-सिस्टृम का अनुभव प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही एक फिक्स्ड बैटरी कॉन्सेलप्ट के साथ आपे ई-सिटी एफएक्स को भी प्रदर्शित किया गया। यह आपे इलेक्ट्रिक रेंज को ग्राहकों को भविष्य में स्वैलपेबल एवं फिक्स्ड बैटरी के बीच चुनने का विकल्प देने में सक्षम बनायेगा। आपे ई-सिटी श्रेणी में पहले डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर से सुसज्जित है, जो तरह-तरह की जानकारी देती है जैसे कि चार्ज की स्थिति, ड्राइव मोड्स, सर्विस अलर्ट्स, इकोनॉमी मोड इत्यादि। इन फीचर्स को ड्राइवरों को सहयोग देने के लिये उपलब्धि कराया गया है। आपे ई-सिटी ग्राहकों को 36 माह/1 लाख किमी (जो भी पहले हो) की एक सुपर वारंटी दी जायेगी। इसके साथ ही 3 साल के फ्री शेड्यूल्ड मेंटेनेंस की पेशकश भी की जायेगी, जोकि इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ है। कंपनी द्वारा सिर्फ 3000 रूपये के नाम मात्र के खर्च पर 3 साल के एक एएमसी पैकेज की पेशकश भी कर रही है। आपे ई-सिटी को इस्ते्माल करना आसान है और यह बेहतर आमदनी का वादा करती है। इसका लक्ष्ये शून्ये उत्सहर्जन के साथ अपने यात्रियों को एक शोर-मुक्त, सुविधाजनक सवारी उपलब्ध‍ कराना है। इस तरह यह नये और बदले हुए भारत के लिये इसे एक उपयुक्तआ वाहन बना रहा है। 

आपे ई-सिटी की पेशकश 197000 रूपये (एक्स-नई दिल्ली) के आरंभिक एक्स-शोरूम मूल्य के साथ की गई है। इस अवसर पर पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री डिएगो ग्रैफी ने कहा, ”आपे एक ऐसा ब्रांड है, जिसे 29 लाख से अधिक प्रसन्न ग्राहकों का भरोसा प्राप्त है। आपे इलेक्ट्रिक रेंज और पहली पेशकश के रूप में आपे ई-सिटी के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक क्रांति का मार्ग प्रशस्त कर रही है। पियाजियो में, हम अपने ग्राहकों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठा टेक्नोलॉजी के साथ लास्ट् माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में बेमिसाल समाधान उपलब्ध कराने में विश्वास रखते हैं। पियाजियो ग्रुप के पास पिछले 15 सालों से इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी को विकसित करने की एक समृद्ध विरासत है, जिसका हमने भारत के लिये इन श्रेणी में अग्रणी उत्पादों को विकसित करने में लाभ उठाया है। हमने ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिये स्वैपेबल और फिक्स्ड बैटरी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स दोनों को विकसित किया है। स्वै्पेबल टेक्नोलॉजी के लिये, सन मोबिलिटी के साथ हमारी साझेदारी भारत में ग्राहकों को बेहद खोजपरक, स्मािर्ट एवं अनूठी स्वैबपेबल स्मार्ट बैटरी इको-सिस्टोम का अनुभव प्राप्ती करने में सक्षम बनायेगी। हमें विश्वाोस है कि 3 व्हीलर कैटेगरी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार के फोकस और इनोवेटिव ईवी सॉल्यूशन्स को विकसित करने में पियाजियो के विजन के साथ ईवी को व्यापक स्तर पर अपनाने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।