नवलगढ़ में कृषि उपज मंडी के पास पिकनिक स्पॉट बनेगा, ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च होंगे 35 करोड़ रुपए

कस्बे के नगरपालिका सभागार में ड्रेनेज योजना को लेकर बैठक हुई। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के जरिए योजना का पूरा प्लान बताया। इस योजना पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। बैठक में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि शहर में चार स्थान स्वामियों का जाव, बकरा मंडी, भगतों का जोहड़, डेराना गंदे पानी की झीले बनी हुई हैं। अब इसकी स्थिति सुधारी जाएगी।

इनमें गंदे पानी को साफ किया जाएगा। कृषि उपज मंडी के पास एक पिकनिक स्पॉट तैयार किया जाएगा। यहां पर नवलगढ़ का एक प्रवेश द्वार भी तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही रामदेवरा चौक का भी सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। इसके आसपास मेला मैदान को डेवलप किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए तीन गेट भी बनाए जाएंगे।

रामदेवरा चौक से एक हेरिटेज वॉक वे भी गुजरेगा। उन्होंने अधिकारियों को साइंस पार्क का दौरा करने के निर्देश दिए। विधायक ने सीवरेज के काम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे इस काम से संतुष्ट नहीं है। जल्द ही इस बारे में मीटिंग ली जाएगी। इस बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीओ सुमन सोनल, प्रधान दिनेश सुंडा, चेयरमैन शोएब खत्री, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ईओ राकेश रंगा, मुकुंदगढ़ ईओ रामनिवास कुमावत, सीवरेज एक्सईएन अशोक जांगिड़, पीएचईडी जेईएन हंसा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-गांव विस्थापन के लिए सरिस्का में ग्रामीणों की मांग पर सर्वे होगा, एलिवेटेड नेशनल हाईवे भी प्रस्तावित