पायलट ने बीजेपी नेता जोशी के बयान को गलत बताया, कहा-उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी

कांग्रेस में सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के बयान को पूरी तरह गलत करार दिया है। इसमें उन्होंने सचिन पायलट से फोन पर बीजेपी ज्वॉइन करने का न्यौता देने की बात कही थी। सचिन पायलट ने कहा, ‘रीता बहुगुणा जोशी से मेरी कोई बात नहीं हुई। रीता बहुगुणा जोशी ने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी।

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से लोग परेशान हैं। आर्थिक मोर्चे पर लोग टूट चुके हैं। लोगों की जेब में पैसा नहीं रहा। जब भी महामारी या त्रासदी आती है तो देश की सरकार मदद करती है, लेकिन दुख की बात है कि केंद्र सरकार ने राहत देने की बजाय पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है।

पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस की कीमतें हर आम आदमी को प्रभावित कर रही हैं। आज कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता ने केंद्र की आंख खोलने का काम किया है। हमारा दबाव कामयाब रहेगा। केंद्र को दाम कम करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का आज देशभर में प्रदर्शन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं को भेजी साइकिल