राहुल से मुलाकात के बाद कल से पायलट की सभाएं

Sachin Pilot
Sachin Pilot

बजट सत्र से पहले करेंगे फील्ड में शक्ति प्रदर्शन, पांच दिन रोज जनसभा

पिछले सप्ताह पंजाब में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब सचिन पायलट फील्ड में उतरकर सभाएं करने जा रहे हैं। कल से पांच दिन तक पायलट अलग अलग जिलों में सभाएं करेंगे। 16 जनवरी को पायलट नागौर के परबतसर से सभाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। पायलट की सभाओं को किसान सम्मेलन नाम दिया गया है। नागौर के परबतसर के बाद 17 जनवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में पायलट की सभा है। 18 जनवरी को झुंझुनूं के गुढ़ा, 19 जनवरी को पाली के सादड़ी में किसान सम्मेलन में जाएंगे। 20 जनवरी को जयपुर के महाराजा कॉलेज में पायलट की सभा रखी गई है। पांच दिन में पायलट की पांच जिलों में सभाएं सियासी चर्चा का मुद्दा बनी हुई हैं।

Sachin Pilot
Sachin Pilot

सचिन पायलट के फील्ड में उतरकर सभाएं करने का टाइमिंग अहम है। सीएम अशोक गहलोत 16 और 17 जनवरी को जयपुर में सरकार के चार साल के कामकाज और आगे की रणनीति पर चिंतन शिविर कर रहे हैं। इस बीच बजट सत्र से ठीक पहले पायलट की सभाओं से कांग्रेस की अंदरुनी सियासत तेज हो गई है। पांच जिलों में पायलट समर्थक एक्टिव हो गए हैं।

राहुल से मुलाकात के सप्ताह भर बाद फील्ड में उतरने के मायने

Sachin Pilot
Sachin Pilot

सचिन पायलट के विधानसभा के बजट सत्र से पहले फील्ड में उतरने को सियासी शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है। राहुल गांधी से मुलाकात के सप्ताह भर बाद ही पायलट की लगातार पांच जिलों की सभाओं के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राहुल से पायलट की मुलाकात को पहले भावी जिम्मेदारी से जोड़कर देखा गया, लेकिन अब नरेटिव बदल गया है। पायलट की सभाओं से शक्ति प्रदर्शन का मैसेज जा रहा है।

विधानसभा के बजट सत्र में पायलट समर्थकों के रुख पर निगाह

सचिन पायलट की सभाओं के ठीक बाद 23 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। सचिन पायलट समर्थक विधायकों के सदन में रुख पर सबकी निगाहें रहेगी। पहले भी कई बार पायलट समर्थक विधायक गहलोत सरकार को सदन में घेर चुके हैं। मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी बजट सत्र है, इस दौरान सदन में उठाए जाने वाले मुद्दे सियासी नरेटिव बनाने के लिहाज से अहम होंगे। पायलट समर्थक विधायक अगर सरकार को घेरने वाले मुद्दे उठाएंगे तो आगे खींचतान और बढ़ सकती है। पायलट समर्थकों के विधानसभा सत्र में अपनाए जाने वाले रुख से बहुत से सियासी मुद्दों पर तस्वीर साफ हो जाएगी।

गहलोत-पायलट खेमों के बीच सियासी कोल्ड वॉर नए सिरे से शुरू

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच नए सिरे से सियासी कोल्ड वॉर शुरू होने के आसार बन गए हैं। गहलोत खेमा अब भी सचिन पायलट को राजस्थान में जिम्मेदारी दिए जाने का विरोध कर रहा है। पायलट समर्थक नेता उन्हें जिम्मेदारी दिए जाने की मांग उठा रहे हैं। सीएम गहलोत बजट पेश करने की कई बार घोषणा कर चुके हैं, गहलोत किसी तरह के बदलाव से इशारों में इनकार कर चुके हैं। गहलोत ने नवंबर में खुलकर कहा था कि पायलट के पास विधायकों का समर्थन नहीं है। ऐसे में मौजूदा सियासी हालात में पायलट खेमे की मांगों को पूरा किए जाने पर संशय बन गया है।

यह भी पढ़ें : विटामिन-सी का खजाना है सर्दियों का ये फल