पिंकी मीणा के वकील ने जमानत अर्जी वापस ली, अभी जेल में रहना होगा

दौसा जिले में 10 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार आरएएस पिंकी मीणा को जेल में ही रहना होगा। उनकी जमानत पर आज सोमवार को हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में सुनवाई होनी थी। आज सुनवाई से पहले ही पिंकी मीणा के वकील ने जमानत अर्जी वापस ले ली।

जानकारों के मुताबिक एसीबी के चालान पेश करने के बाद ही पिंकी मीणा हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाएंगी। 16 फरवरी को पिंकी की शादी जयपुर में हुई थी, जिसके लिए हाईकोर्ट ने उन्हें 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी।

अंतरिम जमानत अवधि पूरी होने पर 21 फरवरी की शाम पिंकी ने जयपुर महिला जेल में सरेंडर किया था। हाईकोर्ट ने 10 दिन की अंतरिम जमानत देने के साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 22 फरवरी तय की थी, लेकिन जमानत अर्जी वापस लेने के बाद हाईकोर्ट ने यह सुनवाई खारिज कर दी है। इससे पहले आरएएस पुष्कर मित्तल भी अपनी जमानत अर्जी वापस ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें-होम्योपैथिक चिकित्सकों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को सौपा ज्ञापन