पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी : राणा

जार्जीयंस ने किया पौधरोपण, बसई नवाब के तहसील भवन में भी विभिन्न किस्मों के 50 पौधे लगाए

धौलपुर। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पूर्व छात्रों की संस्था जार्जीयंस एसेेसिएशन के तत्वावधान में बाडी रोड स्थित आवासन मंडल कालोनी क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। संस्था की प्रेरणा से शहर के कई व्यापारिक संगठनों ने भी पौधरोपण कार्य में सहभागिता निभाई।

इस मौके पर जार्जीयंस एसोसिएशन के अध्यक्ष वीर दिग्वेन्द्र राणा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है। सरकार की ओर से चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान में सहयोग करते हुए संस्था की ओर से इस पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

संस्था की ओर से भविष्य में भी जनहित में ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राणा ने पौधे उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन का आभार भी जताया। संस्था के सचिव विशाल गोगना ने बताया कि संस्था की ओर से एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में आज करीब दो सौ पौधे लगाए गए हैं। आगे भी पौधरोपण अभियान जारी रहेगा।

कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार निभाते हुए दी धौलपुर अरबन कोआपरेटिव बैंक की ओर से से भी पौधरोपण किया गया। जार्जीयंस एसोसिएशन की प्रेरणा तथा सहयोग से शहर के होटल हेरिटेज ब्यू,गोगना रेस्टारेंट, मैसर्स शिवेन गैस सर्विस तथा दिग्वेन्द्र मोटर्स एवं शिवेन मोटर्स की ओर से भी पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में दी धौलपुर अरबन कोआपरेटिव बैंक के मुख्य प्रबंधक क्षमादान चौधरी तथा जार्जीयंस एसोसिएशन के राजीव झा,नीलेश मोदी एवं राजीव तोमर सहित अन्य मौजूद रहे।

शहर के पंडित उमादत्त गल्र्स पी. जी. कालेज धौलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान मे महाविद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोषीलाल शर्मा ने संभागीय छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरित राजस्थान जैसे महत्तपूर्ण कार्यक्रम मे आमजन को एक व्यक्ति एक पेड लगाने के संकल्प के साथ जोडना होगा। पेड एक तरह का परोपकारी जीव है जो खुद धूप सहता है ओर दूसरों को छाया देता है।

भारतीय संस्कृति का अंग वृक्ष स्वयं कार्बनडाई आक्साइड लेता है ओर दूसरों को आक्सीजन देता है। मानव अस्तित्व के लिए पेड जीवनदायिनी धरोहर है। एनएसएस प्रभारी विजय भारद्धाज एवं सुजाता बंसल ने सभी छात्राओं को औषधीय पौधों का वितरण किया तथा उनकी देखभाल करने के साथ ही वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।

बसई नवाब। कस्बा स्थित बज्जरगढ़-शाहपुर सड़क मार्ग पर उप तहसील के नवीन भवन पर गुरुवार को अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो रामअवतार सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गड्ढे खोदकर अलग-अलग किस्म के छायादार करीब 50 पौधे लगाए गए। इस दौरान कानूनगो रामअवतार सिंह ने कहा कि पेड़ प्रकृति का श्रृंगार है प्रकृति को संजोए रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। पेड़ ही हमें प्राणवायु देते हैं अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाने तक सींचना चाहिए।

यह भी पढ़ें-टीकाकरण में बजरिया यूपीएचसी जिले में अव्वल