जोधपुर आर ओ एसोसिएशन द्वारा चल रहे कार्यक्रम एक पेड़ एक जिंदगी के तहत पौधरोपण किया गया

जोधपुर आर ओ एसोसिएशन द्वारा हमेशा से सामाजिक कार्यो में भूमिका निभाई जाती है इस कार्यक्रम की सूचना मिलने पर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया जिसमें संवाददाताओं को बताया गया कि जोधपूर आर ओ एसोसिएशन द्वारा रामद्वारा सूरसागर आचार्य श्री रामप्रसाद के द्वारा इस कार्यक्रम को पूर्ण किया गया सचिव रोहित शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम की समीक्षा की गई व बताया गया

कि जोधपुर आर ओ एसोसिएशन अपने सभी ग्राहको को जागरूक करते हुए पेड़ लगाने का संदेश देगा जिससे जोधपुर मे तकरीबन 5 लाख से ज्यादा लोगो को यह संदेश पोहोचेगा ओर सभी मिलकर पेड़ लगाएंगे तो जोधपुर ग्रीन होने में ज्यादा वक्त नही लगेगा जोधपुर आर ओ एसोसिएशन द्वारा पूरे सम्भाग में पेड़ बचाने का अभियान चलाया जाना है

जिसमे एक एक डीलर को यह कार्य करना आवश्यक है जिससे जल सरंक्षण हो सके जल सरंक्षण होने से हमारा सभी का व्यापार भी भली भांति प्रकार से चल सकेगा और पेड़ लगने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसके लिए अग्रसर होंगे एक पेड़ एक जिंदगी कार्यक्रम से प्रेरणा देते हुए यह भी बताया कि प्राणीयो की रक्षा और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने हेतु यह एक मात्र मार्गदर्शन है जिसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते है इस कार्यकम एक पेड़ एक जिंदगी से हमे प्रेरणा मिली ओर हम आज यह एकत्रित होकर इस कार्य को कर पा रहे है

जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा एक धार्मिक कार्य हो रहा है इस प्रेरणादायक संदेश को एसोसिएशन के सभी सदस्यों व कोर मेंबर द्वारा ग्राहको को जागरूक कर उनके द्वारा आगे से आगे करवाये जाने की शपथ ली गई महंत श्री राम प्रसाद द्वारा इस मे भाग लिया गया और चतुर्मास में चल रहे आयोजनों में इसका प्रसार करते हुए आये सभी भक्तों को बताया कि पेड़ जीवन का आधार है और पेड़ों में कई देवताओं का भी वास होता है धार्मिक ओर सामाजिक तौर पर पेड़ो का पूर्ण ज्ञान देते हुए एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया

सरंक्षक अरुण भंडारी वरिष्ठ सहयोगी गौतम भंसाली अध्यक्ष विशाल वर्मा द्वारा एसोसिएशन के इस कार्य की सराहना की गई और बताया गया कि पौधरोपण के साथ साथ देश सेवा में जल्द ही जोधपुर आर ओ एसोसिएशन द्वारा जिले में रक्तदान शिविर के आयोजन किये जाएंगे जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर संघठन के सभी पदाधिकारियों सदस्यों व ग्राहको को इसमे शामिल किया जाएगा

यह भी पढ़ें- हंसते-हंसते सहन करें कर्मों को : साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा