201 पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया

झालावाड़। राजस्व वन महोत्सव के दौरान हरियाली से धरा का शृंगार करने के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों के गुरुवार को हाथ बढ़े। इस दौरान तहसील परिसर में पौधरोपण के लिए अधिकारी स्तर से लेकर पटवारियों में उत्सुकता नजर आई। जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने बताया कि राजस्व मंडल के निर्देशानुसार जिले में राजस्व वन महोत्सव 9 सितम्बर 2021 गुरुवार को आयोजित हुआ हैं।

जिसके तहत राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा जिले के राजस्व भवनों, पटवार घर, भू-अभिलेख निरीक्षक कार्यालय, तहसील भवनों पर अधिक से अधिक पौधरोपण किया गया।

इस संबंध में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को निर्देश प्रदान किए गए थे। पौधरोपण के बाद पौधों पर ट्री-गार्ड लगाकर सार-संभाल सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं। गुरुवार को राजस्व वन महोत्सव सुनेल तहसील परिसर खाली पड़ी हुई भूमि में पौधा लगाकर मनाया गया।

जिसके अंतर्गत नायब तहसीलदार समेत सभी कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण कर सुरक्षा का जिम्मा उठाया गया। प्रत्येक पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया। तहसील परिसर में 201 बरगद, पीपल, आम, जामुन, रेण, कुणच, शीशम, नीम, अशोक आदि फलदार तथा छायादार पौधे लगाए।

इस दौरान नायब तहसीलदार नंदकिशोर मीणा, कानूनगो जगदीश सिंह झाला, दिनेश चौरसिया, रमेश गुप्ता, इंदरसिंह गुर्जर, रीडर राजेंद्र सिंह चंद्रावत, ताहेर भाई, पटवारी पवन कुमार, भगवानसिंह नागर, देवीलाल नागर, प्रेमकुमार मीणा, महेंद्र मीणा, नवल किशोर, जितेंद्र कुमार मीणा,गोपाल गुप्ता, मुकेश कुमार मीणा ने पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें-अभियान में कोई भी काश्तकार निराश होकर नहीं लौटे ऐसी तैयारी करें : राठौड़