पीएम मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा पर जनता को किया संबोधित, कहा-कोरोना के बाद दुनिया में बदलाव होगा

बुद्ध पूर्णिमा पर वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में कोरोना महामारी को लेकर बात की।

बुद्ध पूर्णिमा पर वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा मैं एक बार फिर अपने फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं शोक व्यक्त करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कोविड-19 दशकों में मानवता के सामने सबसे बुरा संकट है, हमने पिछली एक सदी में ऐसी महामारी नहीं देखी। कोविड-19 के बाद हमारी पृथ्वी पहले जैसी नहीं रहेगी, हम घटनाओं को आने वाले समय में कोविड से पूर्व या कोविड से बाद की घटना के रूप में याद करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा लोगों की जान बचाने और महामारी को हराने के लिए टीका निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है। मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने महामारी में अपने प्रियजन को खोया और जो इससे पीड़ित रहे, मैं उनके दुख में शामिल हूं। अब हमें महामारी की बेहतर समझ है। हमारे पास वैक्सीन है। भारत को हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है।

यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के धामरा बंदरगार के निकट पहुंचा, 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार