
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने जो दिल्ली के विकास का नक्शा खींचा है, समयबद्ध तरीके से उन कामों को पूरा करने की प्लानिंग भी की गई है। विकास के काम करने की नई संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री ने रखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश के हर घर में नल से पीने का पानी पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार करने वाली है। यह बात गृहमंत्री शाह ने आज कड़कड़डूमा में ईस्ट दिल्ली हब’ का शिलान्यास करने के दौरान कही।
शाह ने कहा कि केजरीवाल जी विज्ञापन देकर इस योजना का यश लेने का प्रयास कर रहे हैं। जब मोदी जी ने देश के हर घर को पानी पहुंचाने का वादा किया है, तो दिल्ली भी तो उसमें आता है। कांग्रेस का घिसा-पिटा अंदाज मोदी जी ने गुजरात से बदलना शुरु किया। अमित शाह ने कहा कि एक ऐसी कार्य संस्कृति देश के सामने रखी कि जो सरकार किसी काम का भूमि पूजन करेगी, वही सरकार उसका उद्घाटन भी करेगी और 5 साल के अंदर ही जनता को उस काम का वास्तविक स्वरूप देखने को मिलेगा।
गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल नई-नई चीजें करते रहते हैं। उन्होंने एक नई शुरुआत की है, सोचना भी क्यों? बजट भी क्यों देना? भूमि पूजन भी क्यों करना? उद्घाटन भी क्यों करना? किसी का करा कराया है बस उसपर अपने नाम का ठप्पा लगा देना।