पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर की बातचीत, कई मुद्दों पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात करीब 11 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। इसके 19 दिन बाद पहली बार दोनों नेताओं ने आपस में बात की है।

मोदी ने इस बारे में बताया कि मैंने जो बाइडेन को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने स्थानीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर बात की। हम क्लाइमेट चेंज के खिलाफ सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हैं। हम इंडो-पैसिफिक रीजन और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

वाइट हाउस ने सोमवार रात प्रेस रिलीज जारी कर दोनों नेताओं की बातचीत के कुछ पॉइंट साझा किए। प्रेसिडेंट जो बिडेन और पीएम मोदी के बीच वैश्विक आतंकवाद से मिलकर लडऩे और क्वाड देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

बाइडेन ने कोविड-19 और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ अमेरिका और भारत के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। दोनों के बीच ग्लोबल इकोनॉमी को मजबूत करने पर बात हुई, जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा मिल सके।

यह भी पढ़ें-म्यांमार तख्तापलट : लोकतंत्र बचाने सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग