पीएम मोदी ने किया 186 करोड़ की लागत से बने ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन, यहां पढ़िए कन्वेंशन सेंटर की सभी खूबियां

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 186 करोड़ की लागत से बने ‘रुद्राक्षÓ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किया। वाराणसी के सिगरा में इस रुद्राक्ष सेंटर (कन्वेंशन सेंटर) को जापान की सहयोग से बनाया गया है। बता दें कि इसका निर्माण 10 जुलाई 2018 से शुरू हुआ था। लेकिन अब भारत जापान की सहभागिता और दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष बनकर तैयार हो चुका है। इस सेंटर में इंडोजापान कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

शिवलिंग की आकृतिनुमा बना यह कन्वेंशन सेंटर वाराणसी के सिगरा में बना है। बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर में स्टील के 108 रुद्राक्ष के दाने भी लगाए गए। सनातन परंपराओं के मुताबिक रुद्राक्ष की माला में 108 दाने होते हैं। इस कन्वेंशन सेंटर में 120 गाडडिय़ों की बेसमेंट पार्किंग है। ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल को लेकर हॉल होगा जिसमें वियतनाम से मंगाई गई कुर्सियां हैं और लगभग 1200 लोग एक साथ इस हॉल में बैठ सकते हैं।

बता दें कि दिव्यांगो के लिए भी दोनों दरवाजों के पास 6-6 व्हील चेयर्स का इंतजाम किया गया है। वहीं शौचालयों को दिव्यागजनों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। रुद्राक्ष को जापान इंटरनेशन कोऑपरेशन एजेंसी ने फंडिंग किया है। बता दें कि रुद्राक्ष में सीसीटीवी का जगह जगह इस्तेमाल किया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।