अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी ने शुरू की अटल भूजल योजना

मन की बात: कोरोना लॉकडाउन की परेशानी देख भावुक एक पीएम मोदी
मन की बात: कोरोना लॉकडाउन की परेशानी देख भावुक एक पीएम मोदी

लखनऊ।  की आज 95वीं जयंती है। इस इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी के स्टैच्यू का अनावरण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत देश के नेताओं ने बुधवार सुबह सदैव अटल स्मारक पहुंच पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी।

 

पीएम मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अटल टनल का भी उद्घाटन किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत के दो रत्नों अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन है। मनाली के पास एक गांव में आज हवन हो रहा है।

 

जब मैं हिमाचल में रहता था तो अटल जी मनाली आते थे, तब अटल जी ने इस टनल पर काम करना शुरू किया था। तब मैंने नहीं सोचा था कि अटलजी के सपने को उनके नाम से ही जोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि करगिल के युद्ध के बाद सुरक्षा की दृष्टि से इस टनल का उपयोग काफी महत्वपूर्ण है।