पीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी, सीएए को लेकर विपक्ष पर साध निशाना

तुमकुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य स्वामी श्रीश्री शिवकुमार जी की भौतिक अनुपस्थिति हम सभी महसूस करते हैं।

मैंने तो साक्षात अनुभव किया है कि उनके दर्शन मात्र से ही जीवन ऊर्जा से भर जाता था। उनके प्रेरक व्यक्तित्व से, ये पवित्र स्थान दशकों से समाज को दिशा देता रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ 21वीं सदी के तीसरे दशक में प्रवेश किया है। आपको याद होगा कि बीते दशक की शुरुआत किस तरह के माहौल से हुई थी। लेकिन 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उम्मीदों की, आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरु हुआ है।

पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले ही संसद ने नागरिकता संशोधन कानून बनाने का ऐतिहासिक काम भी किया है। लेकिन कांग्रेस के लोग और उनके साथी दल और उनका बनाया इकोसिस्टम भारत की संसद के खिलाफ ही उठ खड़ा हुआ है। जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, ऐसा ही स्वर अब देश की संसद के खिलाफ दिखाई दे रहा है।

मोदी ने कहा कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए।