पीएम मोदी ने किया ट्वीट, भारत कोविड-19 की वैक्सीन कनाडा को भेजेगा

किसान आंदोलन को समर्थन देने के मामले में विरोध झेल रहे कनाडा के लिए प्रधानमंत्री मोदी मददगार बनकर सामने आए हैं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कनाडा ने भारत से मदद मांगी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत कनाडा को वैक्सीन भेजेगा। कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने बात करके हर संभव सहायता देने का भी भरोसा दिया है।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे प्रदर्शन को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो द्वारा समर्थन दिया गया। जिसके बाद भारत ने कनाडा के राजदूत को तलब कर दोनों देशों के संबंधों में दरारा आने की चेतावनी दी थी।

राजदूत को तलब किए जाने के बाद टूडो का बयान भी आया था और उन्होंने कहा था कि उनका देश विश्व में कहीं भी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। माना जा रहा है कि खटास की वजह से वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम से कनाडा दूर रह सकता है। लेकिन पीएम के ट्वीट ने पूरी तस्वीर को साफ कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल रिकवरी को लेकर भी टूडो से बात की है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले-जहां मानवता के कल्याण की बात होगी