पीएम मोदी अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग के नए स्वरूप का उद्घाटन करेंगे, किसानों ने किया विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग के नए स्वरूप का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे, लेकिन इससे पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान शनिवार सुबह ही जलियांवाला बाग से कुछ ही दूरी पर घी मंडी के पास जमा हो गए और उन्होंने बाग तक आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए। किसानों की चेतावनी है कि आज होने वाले उद्घाटन समारोह में किसी भाजपा नेता को नहीं आने देंगे।

किसानों के विरोध प्रदर्शन का पता चलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने की कोशिश की। सुरक्षा के मद्देनजर जलियांवाला बाग के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

राज्यसभा सदस्य और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक पहले उद्घाटन समारोह में शामिल होने जलियांवाला बाग आने वाले थे, लेकिन किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल लिया है। मलिक का कहना है कि वो अब घर से ही वर्चुअली उद्घाटन समारोह से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी ने 3 सितंबर को बुलाया