कोरोना की वजह से पीएम मोदी का पुर्तगाल और फ्रांस का दौरा हो सकता है रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुर्तगाल और फ्रांस का दौरा रद्द हो सकता है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। इसका असर पीएम मोदी के विदेश दौरों पर भी हो सकता है।

सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि अगले महीने मोदी का फ्रांस और पुर्तगाल का दौरा खटाई में पड़ सकता है। भारत में इस वक्त हर दिन ढाई लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से अलग-अलग देश भारत से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर आखिरी फैसला अब तक नहीं लिया गया है। हालांकि विदेश मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री के दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, लेकिन इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। ऐसे में मोदी ईयू समिट में वर्चुअली शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहम बैठक बुलाई