आईआईटी डायरेक्टर्स से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की बात, नए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर्स से बात की। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्चअली किया गया। इस मौके पर नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार के ठीक बाद किया गया। इससे पहले फरवरी में आईआईटी खडग़पुर के 66वें दीक्षांत समारोह में मोदी ने स्टूडेंट्स से अपनी क्षमता को पहचानने और आत्मविश्वास के मंत्रों का पालन करते हुए आगे बढ़ते रहने को कहा था।

पीएम मोदी ने आईआईटी को स्वदेशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी भी कहा था। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा था कि इंजीनियरों में चीजों को पैटर्न से पेटेंट तक ले जाने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में जल्दबाजी की कोई गुंजाइश नहीं है। एक तकनीकी विफलता हमेशा नए इनोवेशन की ओर ले जाती है।

यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट से पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को हटाया गया, देबाश्री चौधरी भी दे सकते है इस्तीफा