मुंशी भवानी शंकर की स्मृति में की काव्यगोष्ठी

बारां। मुंशी भवानी शंकर आनंदी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, श्रीसिद्दीक बाबा लोक कल्याण संस्थान व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मुंशी भवानी शंकर शर्मा की पुण्यतिथि पर गुरुवार को मदनी बाबा आश्रम पर विचार एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।

परिषद अध्यक्ष भैरूलाल भास्कर की सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष हेमराज बंसल थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार द्वारकालाल गुप्त ने की। विशिष्ट अतिथि गीतकार हरि अग्रवाल थे। वरिष्ठ साहित्यकार मुरली मनोहर महरोत्रा ने पत्रवाचन किया और मुंशी भवानी शंकर के जीवन पर प्रकाश डाला।

काव्यगोष्ठी में गीतकार हरि अग्रवाल, विभु विकल, द्वारकालाल गुप्त, हेमराज बंसल, भैरूलाल भास्कर, नरेशचंद बैरवा, रमन अजमेरा, सोनू सुरीला, सोभागमल वैष्णव, सूरजमल मियाडा, पीयूष परिंदा, उषा शर्मा, हरीश चंद्र सेन, हुसैन मोहम्मद नूर आदि ने काव्यपाठ किया। संचालन जितेंद्र शर्मा पम्मी ने किया।

यह भी पढ़ें-गंगाशहर के जैन तीर्थं के लिए जैनाचार्य जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी ने दिया मंगल आशीर्वाद