मोनिका गौड़ के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन

कविमित्र समूह द्वारा एक काव्यसन्ध्या का आयोजन शुक्रवार 3 दिसंबर 2021 को उदयपुर में हुआ जिसमें बीकानेर की साहित्यकार मोनिका गौड़ को युगधारा साहित्यिक संस्थाके संस्थापक ज्योतिपुंज द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात काव्यगोष्ठी प्रारम्भ हुई जिसमें पूना से आये गीतकार जगदीश तिवारी ने सस्वर शानदार गीत,’ अपने घर आंगन में जब तू सुबह की फसल बोयेगा’ सुना कर समा बांध दिया ।

युगधारा के अध्यक्ष अशोक जैन ‘मंथन’ ने गीतनुमा मुक्त छंद दार्शनिक कविता सुना कर सबको हतप्रभ कर दिया। वरिष्ठ कवि रामदयाल जी मेहर ने अपनी कविताओं से काव्यसन्ध्या को गरिमा प्रदान की वहीं बीकानेर की नीलम पारीक ने मां पर कविता प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया ।

कविमित्र समूह के अध्यक्ष शैलेन्द्र सुधर्मा ने अपने व्यंग्य पाठ’सतयुग आयेगा’ से वाह वाही बटोरी।वरिष्ठ कवि ज्योतिपुंज ने चिंतन युक्त कविता ‘ घड़ी की टिक टिक सन्नाटे का इतिहास लिख रही थी’ और गीतों के द्वारा नाद के सौंदर्य से आल्हादित किया ।

काव्यसंध्या का मुख्य आकर्षण बीकानेर की ख्यातिप्राप्त साहित्यकार मोनिका गौड़ ने हिंदी और राजस्थानी में अनेकों आयामों को प्रकट करती कविताओं का सुंदर वाचन किया यथा,’ सूरज हूँ बेशक ढल जाऊंगी /स्याह रात के पहलू से फिर निकल आऊंगी । कार्यक्रम का खूबसूरती से संचालन करते हुए उदयपुर की किरणबाला ‘किरण’ ने अपनी कविताओं से भी सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में उदयपुर शहर केअनेक सुधीजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस उठा रही आम आदमी की आवाज, केंद्र सरकार के खिलाफ रैल्ली से आगाज-कटारिया