रिपोर्ट में खुलासा, मेरठ में उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चलाईं 400 राउंड गोलियां

मेरठ
20 दिसंबर को हुए उपद्रव में कश्मीर के पत्थरबाजों की तरह मेरठ में उपद्रवियों ने न केवल पुलिस फोर्स पर पथराव किया, बल्कि उससे भी एक कदम आगे बढ़कर तमंचे निकालकर सीधे गोलियां दागी। वहीं इन उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने में पुलिस फोर्स के पसीने छूट गए। कई जगह हालात ऐसे बने कि खुद पुलिस को अपनी जान बचाना भारी पड़ रहा था। ऐसे में पुलिस ने कहीं हवाई फायरिंग की तो कहीं अपने बचाव में गोलियां भी चलाई। अब पुलिस द्वारा शासन को भेजी जा रही रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पुलिस ने कुल कितने राउंड गोलियां चलाईं थीं। एसएसपी अजय साहनी ने शासन को उपद्रव के मामले में जो रिपोर्ट भेजी है। उसमें यह साफ हो गया है कि पुलिस ने उपद्रव के दौरान बवाल पर नियंत्रण पाने और अपने बचाव के लिए कितने राउंड फायरिंग की। इस रिपोर्ट के अनुसार 20 दिसंबर को हुए उपद्रव में मेरठ पुलिस ने अपने बचाव में 400 राउंड गोलियां चलाई थीं। एसएसपी ने अपनी रिपोर्ट में थाना ब्रह्मपुरी, लिसाड़ीगेट, कोतवाली व नौचंदी में दर्ज कराए मुकदमों का जिक्र किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक सीओ दौराला जितेंद्र सरगम ने एंटी राइट गन और प्लास्टिक पैलेट के 50-50 राउंड, इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल ने एंटी राइट गन से 27 राउंड, दरोगा मुबारक अली ने एंटी राइट गन से 20 और सिपाही ललित कुमार ने दस राउंड फायरिंग की। इसके अलावा कई राउंड गोलियां चलाई गईं। सीओ ब्रह्मपुरी, इंस्पेक्टर परतापुर, इंस्पेक्टर नौचंदी समेत कई पुलिसकर्मियों ने भी इसकी रिपोर्ट तैयार की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिसाड़ीगेट और ब्रह्मपुरी में उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं गईं थीं। इस दौरान पुलिस ने बचाव में हवाई फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार हवाई फायरिंग के दौरान भीड़ वहां गिरे कारतूस उठाकर ले गई थी, इसका भी मुकदमा दर्ज हुआ है। एसएसपी ने बताया कि 20 दिसंबर को उपद्रव से जुड़े सभी मुकदमों की जानकारी शासन को भेजी गई है। उपद्रवियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और उनके चिह्नित फोटो व वीडियो की सीडी भी रिपोर्ट के साथ भेजी है।