राजस्थान में सियासी : अब प्रदेश की जनता नहीं सहेगी अत्याचारी, अराजक, अकर्मण्य, भ्रष्ट सरकार : पूनिया

राजेंद्र राठौड़ ने कहा- जनता का मखौल क्यों उड़ा रहे हो, कुर्सी की लालसा में इतना क्यों गिरते जा रहे हो

जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान के बीच भाजपा लगातार बयानों के जरिए कांग्रेस पर हमलावर है। रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अब प्रदेश की जनता नहीं सहेगी अत्याचारी, अराजक, अकर्मण्य, भ्रष्ट सरकार। जैसे 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो नारा लगा था, वैसे ही 9 अगस्त 2020 का नारा है- गहलोत कुर्सी छोड़ो। सतीश पूनिया ने ट्विटर पर आगे लिखा- राजस्थान सरकार का रिपोर्ट कार्ड देखिए। अपराध नियंत्रण, महिला और दलित सुरक्षा, कोरोना नियंत्रण, टिड्डी नियंत्रण, बेरोजगारी भत्ते देने में, किसान कर्जमाफी, बिजली की दरें घटाने में फेल हुई है। महा-फेल मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत बोले-भाजपा नेताओं और बागी विधायकों के खिलाफ हर घर में गुस्सा

विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार है जब सरकार का स्वयं से ही विश्वास उठ गया है, विकास कार्य ठप हो चुके हैं। मुख्यमंत्री गहलोत विधायकों को पांच सितारा होटल से छोड़ नहीं रहे हैं। राजस्थान की जनता एक ही सवाल पूछ रही- कुर्सी सर्वोपरि है या प्रदेश का विकास। राठौड़ ने लिखा- जनता का मखौल क्यों उड़ा रहे हो, कुर्सी की लालसा में इतना क्यों गिरते जा रहे हो, वादों को निभाने की बजाय यू-टर्न क्यों लिये जा रहे हो, हे अशोक गहलोत जी, आखिरकार तुम पाना क्या चाह रहे हो ?

केंद्र मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा कि मरुधरा पर गहराए जादुई बादल अब छंटने चाहिए!