पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

947 ग्राम पंचायतों में 31 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

कुल 84 प्रतिशत मतदान हुआ

जयपुर। राजस्थान पंचायत चुनाव-2020 के प्रथम चरण के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। सेामवार सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक मतदान हुआ। मतदान कुल 84 प्रतिशत हुआ। कई जगह मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। इस चरण में 947 ग्राम पंचायतों में 31 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया। वोटिंग और चुनाव प्रक्रिया सही ढंग से करने के लिए 23 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि पहले चरण के लिए 947 पंचायतों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मेहरा ने बताया कि मतदाताओं और सभी कर्मचारियों को कोरोनावायरस का पालन करते हुए निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान की अपील की गई थी। कोरोना संकट के चलते मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया गया था। इस वजह से मतदान सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक चला।

ईवीएम में खराबी की समस्या भी सामने आई
वहीं, कुछ सेंटर्स पर ईवीएम खराब होने की समस्या भी सामने आई। अलवर में नीमराणा के माजरी में ईवीएम मशीन खराब हो गई। यहां मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू हो पाया। मॉक पोल के दौरान ही मशीन में खराबी आ गई थी। धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आई। जिसे प्रशासन द्वारा सही किया गया। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।