बेहाल बाजार

बाजार
बाजार

सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 17400 के नीचे

मुंबई। घरेलू बाजार के इंट्राडे ट्रेड में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। ग्लोबल मार्केट में मंदी और कुछ स्थानीय कारणों से बाजार में यह गिरावट दिख रही है। इस दौरान निफ्टी 50 बेंचमार्क 1.4 प्रतिशत तक टूट गया है और यह दिन के निचले स्तर 17,384.25 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी ओर, 30 शेयरों का सेंसेक्स बेंचमार्क 1.35 प्रतिशत यानी लगभग 800 अंकों तक लुढ़ककर 58,292.76 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर के 12 शेयरों वाले बैंक निफ्टी बेंचमार्क में भी 1100 अंंकों की गिरावट आ गई है और यह 39,600 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप और स्मालकैप बेंचमार्क क्रमश: 1.4 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत तक गिर गए हैं। बाजार में गिरावट का बड़ा कारण बैंक, वित्तीय सेवाओं और ऑटो कंपनियों से जुड़े स्टॉक्स हैं। आईटी सेक्टर के शेयर भी सपाट ढंग से कारोबार कर रहे हैं। जबकि, फार्मा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में खारीदारी हो रही है, जिससे इस सेक्टर के शेयरों में लगभग एक प्रतिशत तक की मजबूती आई है। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है।

यह भी पढ़ें : राहुल को मनाने की नहीं बनी बात