इन राज्यों में डाक विभाग कर रहा बंपर भर्तियां

इंडिया पोस्ट
इंडिया पोस्ट

10वीं पास हैं फटाफट करें आवेदन

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2023 तक है।

भर्ती का विवरण

डाक सेवा की इस भर्ती अभियान में ग्रामीण डाक सेवक (GDS Post) के 40889 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन करने के बाद फॉर्म एडिट या करेक्शन विंडो 17 फरवरी को खुलेगी और 19 फरवरी, 2023 को बंद होगी। डाक विभाग ने देश भर के विभिन्न राज्यों में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर एवं डाक सेवक पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसमें यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई राज्य शामिल हैं।

डाक विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है । हालांकि, सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

इंडिया पोस्ट
इंडिया पोस्ट
  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in  पर जाएं।
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें।
  • अब ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

यह भी पढ़ें : सर्दी-खांसी में कौन से फल का सेवन है फायदेमंद और कौन सा बढ़ा सकता है परेशानी