फिल्म ‘एक परिन्दा’ का पोस्टर जारी

48
bhojpuri Film

भोजपुरी फिल्म ‘एक परिन्दा’ का पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म के पोस्टर में अभिनेता अनिल रस्तोगी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन अभी चालू है जल्द ही इस फिल्म के बाकी किरदारों से भी पर्दा हटा दिया जाएगा

इस फिल्म को वर्ल्डवाइड चैनल पर जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है फिल्म के लेखक और निर्देशन की बागडोर अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा ने संभाल रखी है फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं फिल्म का म्यूजिक अमन श्लोक का है कॉस्ट्यूम बादशाह खान की है फिल्म के डीओपी जग्गी पाजी है

निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म की पटकथा, स्क्रीनप्ले और डायलॉग रोमांस म्यूजिक से भरपूर हैं यह आम फिल्मों से थोड़ा हट कर होगी हम जल्द ही फिल्म को फ्लोर पर ले जाने वाले हैं